टोन्टो में सांसद गीता कोड़ा और विधायक दीपक बिरुवा ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास

131

चाईबासा : जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद के तहत टोन्टो प्रखंड अंतर्गत कोंदवा पंचायत में ग्राम दोकट्टा के महाबुरु टोला से हेस्साबासा तक एक किमी पीसीसी सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास सांसद गीता कोड़ा और चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने संयुक्त रूप से किया। इस योजना की लागत 81,82,869रु है, जिसकी कार्यकारी एजेंसी लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा है। सांसद गीता कोड़ा ने संवेदक को निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराने का निर्देश दी। वहीं विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि इस पथ का निर्माण जनहित में अतिआवश्यक था। शिलान्यास के साथ ग्रामीणों में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य राज तुबिद, टोन्टो प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष मुन्ना सुंडी, सदस्य संजय दास, पूर्व प्रमुख मंगल तुबिद, तुराम बिरुली, कालीचरण दास, सिंगराई दोराईबुरु, सतीश गोप, राजीव हांसदा, फुलेंद्र महतो, राजीव हांसदा, सुशील होनहागा, सुरेश होनहागा, विभीषण हांसदा, रंजीत सोलंकी आदि मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें : Anupamaa के धीरज छोड़ गया हमारा साथ……