विधायक निधि से नवनिर्मित पुलिस गेस्ट हाउस का उदघाटन

विधायक दीपक बिरुवा ने की घोषणा - गेस्ट हाउस के फर्स्ट फ्लोर में बनेगा कांफ्रेंस हाॅल

160

चाईबासा : सदर चाईबासा एसडीपीओ कार्यालय परिसर में विधायक निधि से नवनिर्मित पुलिस गेस्ट हाउस सह सामुदायिक भवन का उदघाटन माननीय विधायक दीपक बिरुवा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के आग्रह पर विधायक निधि से गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया। अन्य जिला से पुलिस अधिकारी, कर्मी विभागीय कार्य से चाईबासा आते रहते हैं, ऐसे में उनके लिए ठहरने व आराम करने की सुविधा उपलब्ध होगी। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर ने भी कहा कि इस भवन से पुलिस कर्मी लाभान्वित होंगे। अक्सर पुलिस कर्मी कोर्ट व गवाही के लिए चाईबासा आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में बाहर से आने वाले कर्मियों के सुविधा होगी। इस भवन की जरूरत थी। इसके लिए विधायक जी को धन्यवाद देते हैं।

 

 

कांफ्रेंस हाॅल बनवाने की घोषणा :

इस मौके पर प्रो आईपीएस पारस राणा, एसडीपीओ दिलीप खालखो, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुधीर कुमार, परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र मंसु गोप, सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी पवनचंद्र पाठक के अलावा विधायक प्रतिनिधि घनश्याम दरबारा मुख्य रूप से मौजूद रहे। उदघाटन कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड पुलिस एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू, उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद, सचिव संतोष कुमार राय, संयुक्त सचिव अमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू ने विधायक जी से आग्रह किया नवनिर्मित गेस्ट हाउस के ऊपर कांफ्रेंस हाॅल बनाने का अनुरोध किया। इस विधायक श्री बिरुवा ने इसी वर्ष फर्स्ट फ्लोर पर कांफ्रेंस हाॅल बनवाने की घोषणा किए।

 

ये भी पढ़ें :  CRPF की गाड़ी गिरी पूल के नीचे, 4 जवान जख्मी