पश्चिम बंगाल और झारखंड में 20 से ज्यादा जगहों पर आयकर विभाग के छापे

आयकर विभाग की कार्रवाई से हलचल मची हुई है

120

कोलकाता/नई दिल्‍लीः आयकर विभाग ने दो राज्यों में बड़ी कार्रवाई की है। आईटी डिपार्टमेंट ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में 20 से ज्यादा जगहों पर एक साथ छापे मारे हैं।

बताया जा रहा है कि मोंगिया स्टील और सलूजा स्टील कंपनी से जुड़े कई निदेशकों के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। आयकर विभाग की कार्रवाई से हलचल मची हुई है।

इनकम टैक्स के अधिकारी ने बताया कि झारखंड के रांची, गिरिडीह,  देवघर समेत अन्य जगहों पर छापे मारे गए हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में चार जगहों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।

इसे भी पढ़ेंः कार्यपालक अभियंता शालीग्राम सिंह गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल और झारखंड में एक साथ छापेमारी से हर तरफ हलचल होने लगी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग की टीम लगातार देश के कई हिस्सों में छापेमारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम गुनवंत सिंह मोंगिया और बलविंदर सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। स्‍टील कंपनियों और उनके निदेशकों सहित अन्‍य अधिकारियों पर टैक्‍स चोरी का आरोप है। आरोपों की प्रारंभिक छानबीन के बाद छापे मारे जा रहे हैं।