विधायक अनूप व प्रदीप यादव के घर पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी
टीम शुक्रवार को कुल 55 ठिकानों पर छापेमारी की थी
रांची : कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह और प्रदीप यादव के घर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। विधायक कुमार जयमंगल सिंह और कोल व्यवसायी अजय सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर छापेमारी की जा रही है। जहां सीआरपीएफ के जवान तैनात है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे से आयकर विभाग के अधिकारियों की जांच पड़ताल चल रही है। टैक्स चोरी की सूचना के बाद आयकर विभाग की टीम शुक्रवार को नेताओं, छोटे-बड़े व्यापारियों के कुल 55 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव, कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, कोयला व्यापारी अजय सिंह, शाह ब्रदर्स और लार्ड्स इंफ्रा का नाम शामिल है।
आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने शुक्रवार सुबह करीब रांची, जमशेदपुर, बेरमो, चतरा, खूंटी, चाईबासा, गोड्डा, कोलकाता, पटना और गुड़गांव में कुल 55 ठिकानों पर छापा मारा।
आयकर विभाग द्वारा की गयी छापामारी में रांची के 28, जमशेदपुर के 15 और कोलकाता के पांच ठिकाने शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जयमंगल सिंह के ठिकानों पर की गयी छापामारी के दौरान कोयला क्षेत्र से मिलनेवाली राशि के ब्यौरे से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।
प्रारंभिक जांच के दौरान दस्तावेज में वर्णित तथ्यों से इस बात का अनुमान किया जा रहा है कि कोयला क्षेत्र से इस विधायक की आमदनी औसतन प्रति दिन एक करोड़ रुपये है। अनूप और उनके करीबियों के ठिकानों से भारी नकदी मिली है। वहीं विधायक प्रदीप यादव के रांची और गोड्डा स्थित निजी और सरकारी आवास पर भी छापा मारा गया।
गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव के करीबी माने जानेवाले ठेकेदार श्यामाकांत यादव और विनोद कुमार लाल के ठिकाने से 50 लाख रुपये नकद और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं।
यह भी पढ़ें- कोयला कारोबारी व विधायक अनूप का मामा अजय के घर मिला रुपयों से भरा बैग