इनकम टैक्स अधिकारी तापस दत्ता की पत्नी ने कोर्ट में किया सरेंडर
तापस दत्ता को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था
रांची : रिश्वत लेते पकड़े गये पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त तापस दत्ता की पत्नी रूपन दत्ता ने रांची सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया है। सरेंडर करते ही उन्होंने कोर्ट में जमानत याचिका भी दाखिल की।
सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने पर रूपन दत्ता ने सरेंडर किया है। जिसके बाद उन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बता दें कि पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त तापस दत्ता के खिलाफ 9.78 करोड़ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इस मामले में तापस दत्ता पत्नी रूपन दत्ता , व्यवसायी विश्वनाथ अग्रवाल और संतोष कुमार शाह के खिलाफ सीबीआई चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।
गौरतलब है कि तापस दत्ता को सीबीआई ने 13 जुलाई 2017 को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया था। तापस दत्ता के ठिकानों पर हुई सीबीआई की छापेमारी में 6.6 किलो सोना के साथ 3 करोड़ से अधिक की राशि भी बरामद हुई थी।
चार्जशीट के अनुसार तापस दत्ता ने 1 अप्रैल 2012 से 12 अप्रैल 2017 की अवधि में वेतनमान को छोड़कर 9 करोड़ 78 लाख 61 हजार आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।
यह भी पढ़ें – झारखंड: बिजलीकर्मियों की भूख हड़ताल शुरू