निर्दलीय उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस में हुईं शामिल

116

मालदह: निर्दलीय होकर पंचायत चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार एक महीने से भी कम समय के अंदर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये। मालदह के हरिश्चंद्रपुर-2 ब्लॉक की इस्लामपुर ग्राम पंचायत में रविवार को एक उम्मीदवार ने तृणमूल का दामन थामा। निर्दलीय ग्राम पंचायत उम्मीदवार जारेका बीबी और उनके पति मसूद अली अपने समर्थकों के साथ तृणमूल में शामिल हो गये। मौके पर हरिश्चंद्रपुर विधायक और मंत्री तजमुल हुसैन उपस्थित थे।

बताया जा रहा है कि तजमुल हुसैन ने पार्टी का झंडा सौंपकर उनका स्वागत किया। वहीं जारेका बीबी ने कहा कि मैं एक स्वतंत्र उम्मीदवार थी। अब मैं तृणमूल में शामिल हो गयी। इससे पहले मैं कांग्रेस में काम करती थी। मैंने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण निर्दलीय होकर चुनाव लड़ा। अब मैं तृणमूल में काम करना चाहती हूं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों के विकास के लिए काम करना है। इसलिए मैं तृणमूल में शामिल हो गई।

मंत्री तजमुल हुसैन ने कहा कि आज हमारे इस्लामपुर क्षेत्र की जारेका बीबी तृणमूल में शामिल हुईं। लंबे समय तक वह कांग्रेस थी लेकिन इस बार उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और जीता भी। वह तृणमूल में शामिल होना चाहती थी। वह ममता बनर्जी के विकास कार्यों में हिस्सा लेना चाहती थी। जारेका बीबी के साथ उनके पति मसूद अली भी मेरा हाथ पकड़कर तृणमूल में शामिल हुए।