गणतंत्र दिवस के मौके पर दिखी भारत की ताकत
राज्यों की झांकियां देख दिल बोल उठा ''सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा''
नई दिल्ली : देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है । इस दौरान दिल्ली के कर्तव्य पथ भारतीय सेना द्वारा दुनिया के सामने भारत की ताकत का प्रदर्शन किया गया । परेड में कुल 23 झांकियां दिखाई गई । इस दौरान नारी शक्ती की तस्वीर में देखने को मिली । तो चलिए कुछ तस्वीरों में हम गणतंत्र दिवस की परेड को देखते हैं ।
दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया। समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
(सोर्स-डीडी) https://t.co/5i3yQzZanc pic.twitter.com/Fk2fLdRSm2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया तो वही इस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत परमवीर चक्र और अशोक चक्र के विजेताओं के साथ हुई।
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/CB0q2Yavyn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2023
उत्तराखंड की झांकी
हरियाणा की झांकी
गुजरात की झांकी
हरियाणा की झांकी
जम्मू एवं कश्मीर की झांकी
केरल की झांकी
देश की समृद्ध विरासत को दर्शाती राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से 17 झांकियां
राज्य- आंध्र प्रदेश
विषय- प्रभाला तीर्थम – मकर संक्रांति के दौरान किसानों का त्योहार pic.twitter.com/Rp1RHIEEpB— DD News (@DDNewslive) January 26, 2023
असम की झांकी
WATCH NOW –#RepublicDay Parade 2023 on @DDNational & Live-Stream on https://t.co/2Fqtf9cPRV#RepublicDayWithDoordarshan https://t.co/iYLkplTYaB
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) January 26, 2023