भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ के एक फैसले से पैदा हुआ। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को मैथ्यू कुह्नमैन की एक गेंद पर पहले फील्ड अंपायर ने एलबीडब्लू दिया और जब उन्होंने रिव्यू लिया तो तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट घोषित कर दिया। जबकि गेंद विराट कोहली के बल्ले के अंदर से टकराती नजर आ रही थी।
विराट कोहली के इस विकेट का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। स्निकोमीटर या फिर वीडियो देखें तो साफ दिख रहा है कि गेंद विराट कोहली के बल्ले और पैड पर एक साथ टकराती नजर आ रही है। ऐसे में संदेह का लाभ हमेशा बल्लेबाज के पक्ष में जाता है, लेकिन इस बार थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने बल्लेबाज को आउट घोषित कर दिया, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसक सोशल मीडिया पर अंपायर के खिलाफ जमकर नाराजगी जता रहे हैं। कमेंटेटर और भारत के दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी थर्ड अंपायर के फैसले पर हैरानी जताई।
विराट कोहली के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में विराट कोहली का विकेट चर्चा का विषय बना था। दरअसल, उस वक्त भी वीडियो में साफ दिख रहा है कि गेंद पहले बल्ले और फिर पैड पर लगी, लेकिन रिव्यू के बावजूद थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने उन्हें आउट घोषित कर दिया। वहीं, आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी विराट कोहली को थर्ड अंपायर ने इसी तरह आउट दिया था।
यह भी पढ़े : https://sutrakarsamachar.com/amp/police-department-is-not-taking-any-action-against-those-who-file-fake-fir/