नई दिल्ली । अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक गैस स्टेशन पर डकैती की घटना के दौरान भारतीय मूल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 66 वर्षीय भारतीय मूल का व्यक्ति स्टेशन पर बतौर कर्मचारी काम करता था।
यह भी पढ़े: ये हमारे परमवीर
बता दें कि पुलिस हत्या के सिलसिले में तीन लोगों की तलाश कर रही है। फिलाडेल्फिया पुलिस ने घटना से जुड़ी एक वीडियो भी जारी की है। जिसमे हत्या के तीनों आरोपियों दिख रहे है।
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि टोरेसडेल एवेन्यू के 7100 ब्लॉक के एक्सॉन में नकाबपोश लोग गैस स्टेशन के मिनी-मार्ट में घुस गए और डकैटी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने कहा कि नकाबपोश लोगों ने स्टोर में क्लर्क के रुप में काम कर रहे पात्रो पर हमला कर दिया और पीठ में गोली मार दी । यही नहीं आरोपी कैश रजिस्टर लेकर भी भाग गए। बाद में डॉक्टरों ने पात्रो को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार अमेरिका में पेट्रोल स्टेशनों पर बड़ी संख्या में भारतीय और अन्य दक्षिण एशियाई काम करते हैं। ऐसा ही कुछ सितंबर में मिसिसिपी के टुपेलो के पेट्रोल पंप देखा गय़ा था जहां एक भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। फिलाडेल्फिया के पुलिस कप्तान जोस मदीना ने कहा, “यह बहुत दुखद घटना है।