शिमलाः भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी का हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में उनके आवास पर शनिवार की सुबह निधन हो गया। वह 100 से अधिक वर्ष के थे। निर्वाचन आयोग ने बताया कि नेगी ने 3 नवंबर को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतपत्र के जरिए वोट डाला था। निर्वाचन आयोग ने नेगी के निधन पर शोक जताया और कहा कि उन्हें लोकतंत्र में बहुत विश्वास था।
आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्याम सरन नेगी न केवल स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता थे बल्कि लोकतंत्र में अटूट विश्वास रखने वाले व्यक्ति थे। भारत निर्वाचन आयोग नेगी के निधन पर शोक जताता है।
निर्वाचन आयोग ने ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने लाखों लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित किया और अपने निधन से पहले दो नवंबर को मतपत्र के जरिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोट दिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने भी नेगी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
Not just first voter of Independent India,but a man with exceptional faith in #democracy.
ECI mourns the demise of Shri Shyam Saran Negi. We are eternally grateful for his service to the Nation. https://t.co/IdmJFXXhFf
— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 5, 2022
बीजेपी ने कहा कि बीजेपी स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी के निधन पर गहरा दुख एवं संवेदनाएं व्यक्त करती है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें।’
कुछ दिन पहले नेगी के मतदान करने के बाद किन्नौर के उपायुक्त ने उन्हें उनके आवास पर सम्मानित किया था।
इसे भी पढ़ेः मुलायम की खाली पड़ी सीट पर उपचुनाव 5 दिसंबर को