रांची : राज्य में एक बार फिर कोरोना पांव पसारते जा रहा है. पिछले 10 दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 284 हो गई है. बुधवार को भी 24 घंटे के अंतराल में 51 नए संक्रमित मिले, जबकि मंगलवार को 46 पॉजिटिव केस मिले. इधर, राज्य में रांची में सबसे ज्यादा मामले हैं. यहां 77 एक्टिव केस हैं. रिम्स के कर्मियों में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है. गुरुवार को हुई जांच में रिम्स की चार नर्सों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रबंधन ने सभी नर्सों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. साथ ही कोई लक्षण दिखने पर रिम्स में भर्ती करने के निर्देश दिए हैं. इन नर्सों ने भी कोविड के लक्षण दिखने के बाद अपना टेस्ट कराया. रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. प्रबंधन ने बाकी कर्मचारियों को भी संक्रमण के फैलाव को देखते हुए पूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है. इधर, रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर डेंगू वार्ड में एक और कोविड पॉजिटिव भर्ती है.दोनों संक्रमितों में एक 15 साल की लड़की भी है. दोनों संक्रमित पहले से ही किसी न किसी बीमारी की चपेट में थे। अस्पताल में भर्ती के दौरान जांच कराने पर संक्रमण की पुष्टि हुई. दोनों को सांस लेने में भी तकलीफ है. गुरुवार को एक संक्रमित का एक्स-रे भी किया गया है.
ये भी पढ़ें : Delhi Saket Court Firing: दिल्ली के साकेत कोर्ट में फायरिंग, दो लोग घायल