इनरव्हील क्लब ने किया कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

120

चाईबासा : इनरव्हील क्लब के द्वारा सदर अस्पताल चाईबासा के मेटरनिटी वार्ड में गर्भाशय व स्तन कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। क्लब की अध्यक्ष मंजरी पसारी ने बताया कि जानकारी के अभाव में महिलाओं में यह बीमारी गंभीर रूप ले लेती है, सदर अस्पताल से डॉक्टर अनीता ने भी महिलाओं को इस गंभीर बीमारियों से बचने के उपाय और नियमित जांच करने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में बीमारी का पता चल जाने से उसका इलाज संभव है अस्पताल के प्रमुख उपाधीक्षक डॉ ए एन डे, डा अनीता और क्लब की उपाध्यक्ष भावना राठौड़ ने इस आयेजन में सराहनीय योगदान दिया, अध्यक्षा श्रीमती पसारी ने बताया कि डॉ अनीता के सुझाव पर इनरव्हील क्लब के द्वारा जल्द ही मैमोग्राफी और पेप्समिट जांच भी शिविर के माध्यम से करवाने का प्रयास किया जाएगा।
जांच के उपरांत महिलाओं को खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया।

 

ये भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि