बाबा साहब के जीवनी से मिलती है प्रेरणा : बिश्राम मुंडा

जनता दल यूनाईटेड पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में शुक्रवार को सोनुवा प्रखंड के निश्चिंतपुर गांव में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गई।

120

चाईबासा : जनता दल यूनाईटेड पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में शुक्रवार को सोनुवा प्रखंड के निश्चिंतपुर गांव में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गई। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण की और केक काटा। मौके पर उन्होंने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. अंबेडकर को हमेशा ही उनके अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के लिए जाना जाएगा। बिश्राम मुंडा ने कहा कि बाबा साहब शिक्षित और भेदभाव रहित समाज के पक्षधर थे। इसके लिए उन्होंने कई कार्य किए है। पिछड़ी और दलित समाज को सम्मान और अधिकार दिलाया। बाबा साहब ज्ञान के प्रतीक और प्रेरणास्त्रोत है। इस मौके पर निश्चितंपुर गांव में रैली निकाल खुशियां मनायी गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान सभी को एकजुट होकर समाज और देश की तरक्की के लिए शिक्षा को हर हाल में अपनाने की अपील की गई। इस अवसर पर जिला महासचिव प्रकाश नाग, आनंदपुर प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, गोइलकेरा प्रखंड महासचिव दिनेश सांडिल, चंद्रशेखर मुंडा, अर्जुन मेराल, रीता सुरीन, रामू मुखी, संपत मुखी, सचिन मुखी, बाली मुखी, सोहन मुखी, रेखा मुखी, पदमा मुखी, माया मुखी, सुखमती सुरीन, कमलावती कुंकल, सुभद्रा बोयपाई, जयमुनी मुखी, सुहानी मुखी, माया मुखी आदि उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें : जयंती पर याद किए गए संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर