खनन पट्टाधारियों व ईट भट्टा मलिकों से डीएमएफटी जमा करने का निर्देश

111

सरायकेला : सरायकेला-खरसवां के जिला खनन पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया है। इसमें जिले के सभी खनन पट्टाधारियों व ईट भट्टा मलिकों को बैंक खाते में डीएमएफटी जमा करने को कहा है।

पत्र के माध्यम से कहा गया है कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सरायकेला-खरसावां का बचत बैंक खात बैंक ऑफ इंडिया सरायकेला में है। जिसका खाता संख्या 455410110017474 है। आईएफएससी कोड बीकेआईडी 0004554 है। ऐसे में उक्त बैंक में डीएमएफटी की राशि जमा करें।