कांग्रेस विधायक दल की बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर मंथन

82

रांची : राजधानी रांची के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में झारखंड कांग्रेस प्रभारी की उपस्थिति में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। बैठक में झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चिंतन-मंथन हुआ। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि कांग्रेस सांगठनिक एकजुटता के साथ आगामी चुनावों में पार्टी का जनाधार मजबूत करते हुए सशक्त भूमिका निभाए और पार्टी की जीत को अधिक से अधिक सीटों पर सुनिश्चित करे।

ये भी पढ़ें : पलामू में एनएच 75 बाइपास में जमीन देने वाले रैयतों को नहीं मिला मुआवजा

बैठक के बाद झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी विस्तार और विधायकों के साथ एक-एक विषय पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री आवास में आहूत महा गठबंधन की बैठक पर उन्होंने कहा कि बैठक में हमारे विधायक भी शामिल होंगे, जो भी बातें होंगी और निर्णय होगा वह शाम को बता दिया जाएगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्रियों और विधायकों सहित अन्य नेता मौजूद थे।