अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2022-23 धनबाद को पराजित कर जमशेदपुर बना उपविजेता

168

झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में आज जमशेदपुर की टीम ने धनबाद को एक नजदीकी मुकाबले में दो विकेट से पराजित कर उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इससे पूर्व सुपर डिवीजन के अपने दोनो मैच जीतकर रामगढ़ की टीम ने कल ही खिताब पर कब्जा जमा लिया था।चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के अंतिम सुपर डिवीजन मैच में टॉस जमशेदपुर के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।

 

50-50 ओवरों के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की पूरी टीम 35.2 ओवर में मात्र 130 रन बनाकर आल आउट हो गई। हलांकि धनबाद के उद्घाटक बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी पर मध्यमक्रम के बल्लेबाजों की असफलता का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। इस टीम की ओर से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई आनंदिता किशोर ने चार चौकों एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में उद्घाटक बल्लेबाज अयाशा अली एवं प्रतिमा कुमारी ने 22-22 रन एवं रितु चौहान ने 15 रनों का योगदान दिया। जमशेदपुर की ओर से पलविका राठौड़ ने 25 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए जबकि पल्वजीत कौर को तीन एवं सिमरन निशा मंसुरी को दो विकेट हासिल हुए ।

 

जीतने के लिए निर्धारित 50 ओवरों में 131 रनों के लक्ष्य को जमशेदपुर के बल्लेबाजों ने काफी मशक्कत के बाद 42.5 ओवर में प्राप्त किया हलांकि इस लक्ष्य को हासिल करने में उन्होंने आठ विकेट भी गंवाए। जमशेदपुर की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अनुष्का परमार ने निभाई जिसने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए दो चौकों की मदद से 26 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज़ पर पहूँचाया। अन्य बल्लेबाजों में पल्वजीत कौर ने चार चौकों की मदद से 25 रन एवं पल्विका राठौड़ ने 20 रन बनाए। धनबाद की ओर से रितु चौहान, प्रतिमा कुमारी, नेहा कुमारी एवं बबली कुमारी को एक – एक सफलता हाथ लगी।मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम रामगढ़ एवं उपविजेता टीम जमशेदपुर को बतौर मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त की धर्मपत्नी डा० ख्याति शुक्ला मित्तल ने ट्राफी के साथ-साथ क्रमशः बीस हज़ार एवं पंद्रह हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।

 

फाईनल मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभानेवाली जमशेदपुर की पलविका राठौड़ को वुमेन आफ द मैच तथा पुरे प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाली रामगढ़ की बल्लेबाज कुमारी पलक को वीमेन आफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। जिला क्रिकेट संघ द्वारा मैच के अंपायर एवं पर्यवेक्षक तथा रामगढ़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव अरूण राय तथा जे एस सी ए महिला चयन समिति के सदस्य मिलन दत्ता एवं निशिकांत महंथी के साथ-साथ तीनों टीमों के कोच को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डाक्टर विजय कुमार मूँधड़ा ने की। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष डाक्टर विजय कुमार मूँधड़ा ने किया।

 

इसे भी पढ़ें : जब तक पार्टी में अनुशासन नहीं रहेगा पार्टी आगे नहीं बढ़ेगी..अशोक चौधरी