IPL 2023 : आईपीएल के 16वे सीजन का हुआ आगाज

210

नई दिल्ली : दुनिया से सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का ओपनिंग मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स ( GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2023 के सीजन में जीत से शुरुआत की है। चेन्नई ने उसे यहां पहले बैटिंग कर 179 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 4 गेंदें शेष रहते अपने नाम कर लिया। उसके लिए शुभमन गिल (63) ने शानदार फिफ्टी जड़ी। इससे पहले उसके गेंदबाजी में उसके लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लेकर सीएसके को 200 रनों के करीब जाने से रोक दिया। राशिद खान को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

ओपनिंग सेरेमनी का हुआ आयोजन 

गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 63 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, इससे पहले सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बैटिंग करते हुए 92 रनों की पारी खेली थी। चेन्नई-गुजरात के बीच इस शुरुआती मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। जिसमें अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना,  तमन्ना भाटिया जैसे स्टार्स ने परफॉर्मेंस दी।

 

ये भी पढ़ें :  रास बिहारी एनयूजेआई के अध्यक्ष और प्रदीप तिवारी महासचिव निर्वाचित