IPL 2023 : ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। बता दू की एक भयानक वाहन दुर्घटना के कारण लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के बाद आज पंत की स्टेडियम में वापसी होगी। वह इस दौरान अपनी टीम को मोटिवेट करते नजर आएंगे। डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने इसकी पुष्टि की है। षभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर डेविड वॉर्नर दिल्ली टीम की कमान संभाल रहे हैं। आपको बता दें कि आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला होगा। दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम इस खेल की मेजबानी करेगा। आज तीन साल बाद दिल्ली अपने गृह क्षेत्र में वापसी करेगी। डीडीसीए के संयुक्त सचिव के मुताबिक पंत 4 अप्रैल को अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स का समर्थन करते हुए अरुण जेटली स्टेडियम दिखेंगे। पिछले मैच में पंत ने दिल्ली का समर्थन टीवी पर मैच देखते हुए किया था। मैच के दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की थी। बता दें कि ऋषभ पंत चोट के बाद पहली बार किसी स्टेडियम में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें : बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, जेबीवीएनएल ने भेजा प्रस्ताव
30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत हुआ था एक्सीडेंट
रुड़की के गुरुकुल नारसन मोहल्ले में 30 दिसंबर की सुबह पंत का भयानक एक्सीडेंट हो गया था । बता दू की वह दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे और वह खुद खुद उस दिन ड्राइविंग कर रहे थे। गाड़ी चलाते चलाते उनकी आँख लग गयी थी और वो सो गए थे । उसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई, जिससे गंभीर हादसा हो गया। इस दौरान ऋषभ पंत के शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं आयी लेकिन उनके सिर में काफी चोट आई थी और उनका दाहिना पैर भी टूट गया था। इसी वजह से वह लम्बे समय तक क्रिकेट से दूर थे और अपने स्वास्थ्य का देखभाल कर रहे थे।