इरफान खान के पुत्र बाबिल की फिल्म ‘काला’ का ट्रेलर रिलीज

फिल्म 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

90

मुंबईः दिवंगत अभिनेता इरफान खान के पुत्र बाबिल खान की पहली फिल्म ‘काला’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बाबिल खान इसी फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं।

ट्रेलर में एक युवा सिंगर और उसकी मां के बीच रिलेशन को को दिखाया गया है। फिल्म ‘काला’ में 1940 के दशक की कोलकाता की पृष्ठभूमि को दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ेः रितेश देशमुख-जेनेलिया की फिल्म मिस्टर मम्मी का टाइटल ट्रैक रिलीज

काला जो एक युवा सिंगर है, उसकी मां के बीच के जटिल रिलेशन को इस फिल्म में दिखाया गया है। नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, उनकी आवाज में बेहद मासूमियत है।

फिल्म में बाबिल, तृप्ति डिमरी, वरुण ग्रोवर और अमित सियाल की अहम भूमिका है। फिल्म काला 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।