आईएसएफ कर्मी के घर तोड़फोड़, मां को भी पीटा

पुलिस पर लगे कई आरोप

125

दक्षिण 24 परगना : आईएसएफ कर्मी के घर में घुसकर उसकी बुजुर्ग मां के साथ मारपीट की और परिवार के सदस्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप पुलिस पर लग है। आरोप है कि कार्यकर्ता के घर में तोड़फोड़ भी की गई। हालांकि पुलिस ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि इलाके में धारा 144 लागू है। इसलिए वे इलाके की स्थिति का जायेजा लेने गए थे।

बता दें कि दक्षिण 24 परगना में पंचायत चुनाव के समय से ही स्थिति तनावपूर्ण है। तृणमूल और आईएसएफ के बीच कई बार झड़प की खबरें आ चुकी हैं। यहां तक ​​कि पुलिस को निशाना बनाकर हमले करने के भी आरोप लगा है। मामले में कई मौतें भी हुई हैं। क्षेत्र में अशांति को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 जारी कर दिया है। इसी बीच भांगढ़ के काटाडांगा इलाके की रहने वाली अनवारा बीबी और उनके परिवार ने मंगलवार देर रात पुलिस से शिकायत करने पहुंचे थे। आरोप है कि उनका बेटा आईएसएफ कार्यकर्ता है। पुलिस उसकी तलाश में घर पहुंची थी। उन्होंने उनसे पहचान पत्र मांगा। इसे देने से इनकार करने पर उसकी पिटाई कर दी गयी। अनवारा ने टूटे हुए घर की तस्वीरें भी सामने रखी है।

गौरतलब है कि सोमवार को भांगढ़-2 ब्लॉक के काशीपुर थाना के काटाडांगा इलाके में आईएसएफ की महिला समर्थकों को पुलिस ने लाठी-डंडे चलाने का आरोप लगाया था। मंगलवार को काशीपुर थाना पुलिस और केंद्रीय बलों ने उस इलाके में संयुक्त अभियान चलाया। विभिन्न घरों की तलाशी ली गई। आईएसएफ का आरोप है कि पुलिस उनकी एक महिला समर्थक के घर गई और तलाशी के नाम पर एक वृद्ध महिला की पिटाई की। अनवारा बीबी ने आरोप लगाया कि मेरा बेटा आईएसएफ कार्यकर्ता है। पुलिस मेरे घर आई। दिन-रात पुलिस घर आकर मेरे बेटे के बारे में पूछ रही है। बार-बार आधार कार्ड मांगा जा रहा है। मेरे बेटे को इसीलिये से प्रताड़ित किया जा रहा है कारण वह आईएसएफ कार्यकर्ता है। पुलिस ने घर में घुसकर उन्हें पीटा। हालांकि 144 की मांग को नजरअंदाज किए जाने पर पुलिस प्रारंभिक जांच के लिए इलाके में गई लेकिन इलाके की महिलाओं ने पुलिस का सहयोग नहीं किया।