कोलकाता, सूत्रकार : सीट समझौते को लेकर लेफ्ट और कांग्रेस में खींचतान चल रही है। वहीं इधर गुरुवार को आईएसएफ ने आठ सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। नौशाद की पार्टी ने पहले चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की, जिससे गठबंधन का दरवाजा खुला रह गया।
पार्टी ने मोहम्मद साहब को मलादह उत्तर, मेघनाद हलदर को जयनगर, हबीब शेख को मुर्शिदाबाद, तापस बंद्योपाध्याय को बारासात, मोहम्मद शाहिदुल इस्लाम मोल्ला को बशीरहाट, प्रोफेसर अजय कुमार दास को मथुरापुर, प्रोफेसर बापी सारेन को झाड़ग्राम और शहरयार मल्लिक को श्रीरामपुर से मैदान में उतारा है।
सूत्रों से पता चला है कि जादवपुर और डायमंड हार्बर से आईएसएफ के उम्मीदवार खड़े हो सकते हैं। लेकिन, आज की उम्मीदवारों की सूची में दोनों सीटों के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक लेफ्ट-कांग्रेस के साथ गठबंधन की खातिर जादवपुर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई। बहरहाल, डायमंड हार्बर को लेकर चर्चा चल रही है। सुनने में आ रहा है कि नौशाद खुद इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। संयोग से, जादवपुर सीट से वामपंथी उम्मीदवार सृजन भट्टाचार्य चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, इस सीट से सयानी घोष तृणमूल के लिए खड़ी हैं।
अब तक लेफ्ट की ओर से बंगाल की 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। वहीं, श्रीरामपुर से लेफ्ट उम्मीदवार दीप्सिता धर खड़ी हैं। हालांकि आईएसएफ ने वहां उम्मीदवार दिए हैं। हालांकि लेफ्ट, आईएसएफ के उम्मीदवारों की सूची सामने आ गई है, लेकिन अभी तक कांग्रेस की ओर से बंगाल के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है।