आतंकी संगठन ISKP के नेटवर्क का पर्दाफाश, गुजरात ATS ने संदिग्ध महिला को धर दबोचा

138

गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (ISKP) के देशव्यापी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एटीएस ने एक संदिग्ध महिला को पकड़ लिया है। खदीजा नाम की ये महिला हैदराबाद से पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि महिला पूरी तरह से कट्टरपंथी है और गुजरात में आईएसकेपी के पकड़े गए आतंकियों के संपर्क में थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात एटीएस ने जब खदीजा की सीडीआर (कॉल रिकॉर्ड) की जांच की तो कई और नाम सामने आए। एटीएस खदीजा और हैदराबाद के फजीउल्लाह नाम के एक व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है। एटीएस ने इस मामले में यूपी के गोरखपुर से भी एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसका नाम तारिक है। बताया जा रहा है कि तारिक आतंकी सुमैरा के संपर्क में था।

जानकारी के अनुसार सुमैरा से पहले गुजरात एटीएस ने जम्मू-कश्मीर से भी चार लोगों को हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि इलाके में फिदायीन हमले को अंजाम देने के इरादे से पोरबंदर से अफगानिस्तान तक एक नाव का किडनैप करने की कोशिश की गई थी। इस पूरे घटनाक्रम में आईएसकेपी की व्यापक पहुंच को उजागर करता है।

बता दें कि 28 जून को गुजरात एटीएस ने एक 18 साल के लड़के समेत चार लोगों को भी हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद एटीएस ने हैदराबाद के अमीरपेट में चल रहे कोचिंग सेंटर्स पर भी रेड मारी थी। बताया जा रहा है कि एटीएस के हाथ लगी महिला से पूछताछ के बाद इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।