Ranchi : झारखंड में सभी अंचल कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार के मुद्दे को आज सदन में विधायक आलोक कुमार चौरसिया की तरफ से उठाया गया है। जिसके बाद सदन में कई सदस्यों ने इस बात का समर्थन किया और इसे पूरे राज्य की समस्या बताया है। सदस्यों ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार के द्वारा ही अंचल अधिकारियों को बढ़ावा मिल रहा है। गलत तरीके से किसी की जमीन का निबंधन किसी के नाम पर कराया जा रहा है। गलत तरीके से लोगों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, जो गलत है।इसपर संबंधित मंत्री जोबा मांझी ने जांच की बात कही है और विधानसभा अध्यक्ष ने भी सदस्यों से कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाए।
यह भी पढ़ें : बीजेपी की मांग, IAS राजीव अरुण एक्का को किया जाए बर्खास्त