IT विभाग ने विधायक कृष्णा कल्याणी के परिसरों पर की छापेमारी

तीन ठिकानों पर तलाशी जारी, दो मैनेजरों के कार्यालय सील

93

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग (आईटी) की तीन संयुक्त टीमों ने बुधवार को रायगंज के विधायक तथा पश्चिम बंगाल विधानसभा की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष कृष्ण कल्याणी के आवास पर छापेमारी की। कल्याणी 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीते थे, लेकिन बाद में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हमारी टीमें आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के संबंध में कृष्णा कल्याणी और उनके एक बिजनेस पार्टनर के परिसरों से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी ले रही हैं।

आधिकारिक तौर पर वह अब भी भाजपा विधायक हैं और इसलिए लोक लेखा समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। परंपरा रही है कि लोक लेखा समिति का अध्यक्ष हमेशा किसी विपक्षी विधायक को बनाया जाता है। सूत्रों ने बताया कि ईडी और आईटी की तीन संयुक्त टीमों ने एक साथ कल्याणी के आवास, कार्यालय और रायगंज स्थित उनकी तेल फैक्ट्री पर छापेमारी शुरू की।

तीन ठिकानों पर की गयी छापेमारी

केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी ने छापेमारी शुरू करने से पहले तीनों परिसरों के मुख्य प्रवेश द्वारा पर ताले जड़ दिए। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी सुबह करीब नौ बजे शुरू हुई जो अब भी जारी है।

बताया जा रहा है कि तलाशी अभियान शुरू करने से पहले केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने तीनों जगह मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए।

आरंभिक जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने विधायक के कारोबार से होने वाले आय और उनके द्वारा आयकर रिटर्न में दिखाई गई आमदनी में काफी अंतर पाया है।

वहीं, दूसरी ओर आईटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृष्णा कल्याणी के दो मैनेजरों के ऑफिस भी सील किए गए हैं। उन लोगों ने बताया कि कोलकाता तथा उसके आस-पास के इलाकों में सभी कार्यालयों में छापेमारी की गयी है। उन जगहों से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं।