MLA बायरन विश्वास के घर पर आईटी का छापा

अस्पताल-फैक्ट्री-गोदामों पर भी नजर

42

कोलकाता, सूत्रकार : सागरदिघी के विधायक बायरन विश्वास के घर पर बुधवार की सुबह इनकम टैक्स का छापा पड़ा। अधिकारी बायरन के घर, अस्पताल, गोदाम समेत विभिन्न पतों पर पहुंचे। उसके बाद उन लोगों ने वहां तलाशी ली। केंद्रीय बलों ने विधायक के घर, अस्पताल और गोदाम को घेर लिया था। बता दें कि सागरदिघी विधायक बायरन पर काफी समय से आयकर विभाग की नजर थी। सुबह सात बजे आयकर अधिकारी मुर्शिदाबाद पहुंचे। सबसे पहले विधायक के घर गए। इसके बाद, टीम एक-एक कर विधायक की बीड़ी फैक्ट्री, अस्पताल, गोदाम समेत कई जगहों पर पहुंची। केंद्रीय बलों ने इलाके को घेर लिया था।

गौरतलब है कि बायरन मुर्शिदाबाद के प्रसिद्ध बीड़ी उद्योगपति बाबर अली के बड़े बेटे हैं। बाबर अली सीपीएम नेता थे। हालांकि, बाद में वह राजनीति से हट गये। उसके बाद वे व्यवसाय पर ध्यान लगाने लगे। बाद में वे बड़े बीड़ी उद्योगपति बन गये। उसके बाद उन्होंने चाय का बिजनेस फिर शुरू किया। अंग्रेजी माध्यम के स्कूल और निजी अस्पताल खोले। बाद में बायरन ने अपने पिता का व्यवसाय संभाला।