Jharkhand Board JAC Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज जारी करेगी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं साइंस बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है. छात्रों की निगाहें अब रिजल्ट की घोषणा पर है. जेएसी कक्षा 10वीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट आज यानी 23 मई 2023 को दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के.के रवि कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो द्वारा जारी किया जाएगा. रिजल्ट को घोषणा के बाद छात्रों के लिए रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट http://jacresults.com पर एक्टिवेट हो जाएगा. जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
- जेएसी 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 (Official Website to Check JAC 10th, 12th Result 2023)
- ऑनलाइन झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट चेक कैसे करें
1. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार ऊपर दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर दिए गए ‘जेएसी 10वीं रिजल्ट 2023’ या ‘जेएसी 12वीं साइंस स्ट्रीम रिजल्ट 2023’ के लिंक पर क्लिक करें.
3. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
4. जहां उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना है।
5. विवरण भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
6. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. जिसे आप डाउनलोड करें और उसका प्रिंट भी लें.
- ऑफलाइन कैसे चेक करें
जेएसी 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2023? झारखंड 10वीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट ऑफलाइन एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए उम्मीदवार मोबाइल में एक एसएमएस टाइप करना है. जिसमें उम्मीदवारों को ‘RESULTJAC10 (स्पेस) रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर’ टाइप करके भेज देना बै 56263 पर कुछ समय के भीतर ही छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम एसएमएस में प्राप्त होगा.