अजमेर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों विभिन्न राज्यों के 4 दिवसीय दौरे पर है। दौरे के पहले पड़ाव पर वो राजधानी दिल्ली पहुंची। जहां पर उन्होंने G-20 की बैठक में हिस्सा लिया। इसके बाद कार्यक्रम के मुताबिक वो राजस्थान पहुंची। जहां पर उन्होंने अजमेर शरीफ की दरगाह में चादर चढ़ाया। लेकिन ममता बनर्जी जहां जाती है विवादों को साथ लेकर ही जाती है या यूं कहे विवाद उनका पीछा करते-करते पहुंच ही जाता है। ठीक राजस्थान में भी वैसा ही हैं। अजमेर के बाद सीएम ममता पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर पहुंची। जहां पर उनको देखते ही ‘जय श्री राम’ का नारा लगने लगा।
पूजा कर निकलने के बाद लगा नारा
ममता बनर्जी पूष्कर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वो जैसे ही बाहर निकली वैसे ही मंदिर के बाहर भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान एक शख्स ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने लगा । इसके पहले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जब ममता बनर्जी ने बनारस पहुंची थी उस वक्त भी भीड़ ने उनको घेरकर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया था जिसके बाद ममता धरना पर बैठ गई थी। हालांकि वो बीजेपी शासित राज्य था लेकिन राजस्थान में कांग्रेस शासन कर रही है और वहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सत्ता पर आसिन है।
चश्मदीद ने घटना के बारे में बताया
‘जय श्री राम’ का नारा लगने के बाद नारा लगाने वाले शख्स को पुलिस ने पीछा भी किया है। इसकी तस्दीक एक चश्मदीद ने की है। उन्होंने बताया कि जिस शख्स ने ममता का काफिला देखा और नारेबाजी की उसका पुलिस ने पीछा किया। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह व्यक्ति पकड़ा गया है या नहीं।
इसे भी पढ़ेः ममता ने TMC प्रवक्ता की गिरफ्तारी को बताया ‘बदले की कार्रवाई’
डेढ़ बजे पहुंची थी अजमेर
आपको बता दें कि ममता मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे राजस्थान के अजमेर शरीफ गई थीं। यहां वह कुछ देर रुकी और उन्होंने दरगाह पर चादर चढ़ाई। दरगाह पर उन्होंने देश में शांति व उन्नति के लिए दुआ की। उन्होंने देश में खुशहाली, और सद्भाव के लिए दुआ मांगी।
दूसरी बार अजमेर शरीफ पहुंची है ममता
यह दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के दरगाह पर पहुंची थी इससे पहले साल 1999 में भी दरगाह पर आई थी। स समय उन्हें रेल मंत्री बनाया गया था। गौरतलब है कि ममता बनर्जी भारत की पहली महिला रेल मंत्री थी।
कल G-20 की बैठक में लिया था हिस्सा
गौरतलब है कि कि इससे पहले ममता बनर्जी सोमवार को नई दिल्ली में G-20 की बैठक में हिस्सा लिया थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की थी। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और आंद्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद रहे थे।