जेल में बंद पूर्व टीएमसी महासचिव पार्थ बोले,

तृणमूल कांग्रेस रहेगी और बढ़ेगी भी

108

कोलकाता: बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व महासचिव और पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि टीएमसी रहेगी और बढ़ेगी भी।

गुरुवार को सीबीआई द्वारा दायर भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पार्थ चटर्जी को अदालत में पेश किया गया। लॉकअप से अदालत में पेश होने के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने मीडिया के सामने टिप्पणी की कि तृणमूल कांग्रेस रहेगी और आगे भी बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ेंः सरकारी वकील के घर ईडी की तलाशी से भड़कीं ममता,  बोलीं-

बता दें, भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद से पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी जेल में बंद हैं। वहीं, पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दो घरों से नोटों के बंडल बरामद होने के बाद से ही पार्टी ने पार्थ पर लगभग चुप्पी साध ली है।

पार्थ का मंत्री पद भी जा चुका है। उन्हें पार्टी महासचिव का पद भी खोना पड़ा। इसके बाद भी पार्थ का पार्टी के प्रति लगाव कम नहीं हुआ है। पार्थ ने गुरुवार को टीएमसी को लेकर जो टिप्पणी की उससे यह स्पष्ट हुआ कि पार्टी के प्रति उनका अब भी लगाव है।

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी जब भी मौका मिला उन्होंने कहा कि वह टीएमसी के साथ रहेंगे। लेकिन तृणमूल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

वहीं, पिछले साल के अंत में नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम के बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ‘दिसंबर डेडलाइन’ की भविष्यवाणी की थी।

इस पर पार्थ ने कहा था कि टीएमसी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। किसी में दम नहीं है। उन्होंने तृणमूल के स्थापना दिवस पर भी लोगों को बधाई दी थी। अब एक बार फिर पार्थ ने कहा, टीएमसी है और रहेगी। पार्टी और भी बढ़ेगी।