24 घंटों में 5 बार कांपी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की घाटियां

105

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लगातार भूकंप के झटके महूसस किये जा रहे हैं। रविवार सुबह लद्दाख के लेह में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 4.3 थी। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी है। ये 24 घंटे के भीतर छठी बार भूकंप आया है। बता दें कि इससे पहले 5 बार भूकंप आ चुके हैं।

सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में शनिवार (17 जून) दोपहर 2 बजकर 3 मिनट पर भूकंप आया जिसकी तीव्रता 3.0 थी। इसके बाद दूसरा झटका लेह में महसूस किया गया जो शनिवार रात करीब 9 बजकर 44 मिनट पर आया और जिसकी तीव्रता 4.5 रही। तीसरा झटका भारत-चीन बॉर्डर के पास जम्मू-कश्मीर के डोडा में रात 9 बजकर 55 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 4.4 थी।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पूर्वोत्तर लेह में आया चौथा भूकंप रविवार तड़के 2 बजकर 16 मिनट पर महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 4.1 थी। हालांकि लगातार कई भूकंप आने के बाद भी किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। इसके बाद पांचवा और आखिरी झटका जम्मू-कश्मीर के कटरा में रविवार तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता भी दोबारा 4.1 ही रही।