जमशेदपुर : जमशेदपुर में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. किसी को देखते हुए लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया.यह रथ पूरे शहरी क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा.आपको बताएं कि जमशेदपुर शहर में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी.लेकिन जिला प्रशासन की सतर्कता से यह मामले अभी स्थिर है. पूर्वी सिंभूम जिले में 155 मरीज वर्तमान समय में भर्ती है, और एक मरीज आईसीयू में है.जिनकी स्थिति सामान्य है. शहर में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले ना बढ़े इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.इसी को देखते हुए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जागरूकता रथ को रवाना किया. इस प्रचार रथ के माध्यम से शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा, ताकि लोग सतर्क रहें और अपने घर के आस-पास जल जमाव नहीं होने दे. इसके साथ ही लोग अपने घरों में मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. पूरे तन को ढकने वाले कपड़ा पहने.वही जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि लगातार विभिन्न नगर निकायों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है कि साफ सफाई पर ध्यान दें. एंटी लारवा का छिड़काव किया जाए ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो सके.
ये भी पढ़ें : Mob lynching : ठगी करने के आरोप में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला