जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई के रहने वाले इरफान हुसैन को बिहार के सिवान जिला के प्रतापपुर से गिरफ्तार किया गया है. वह जमीन कारोबारी था और कुख्यात अपराधी भी रहा है. वह जमशेदपुर के कदमा इसीसी फ्लैट में हुए इनकाउंटर में मारे गये बड़ा निजाम के साथ वर्ष 2005 में कारबाइन के साथ पकड़ाया था. बता दे कि स्थानीय लोगों ने उसे हथियार के साथ उस वक्त पकड़ा जब वह इलाके में हथियार लहराते हुए रंगदारी की मांग कर रहा था. लोगों ने उसे पकड़ा और पिटाई करने के बाद बाजार में घुमाया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि उसके खिलाफ जमशेदपुर के कई थाना में आर्म्स एक्ट, फायरिंग, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज है, करीब चार साल से फरार चल रहे इरफान हुसैन को पकड़ने के लिए काफी दिनों से प्रयास चल रहा था. सिवान के प्रतापपुर से उसको पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि उसके पास से भी आर्म्स सिवान में बरामद किया गया है. पुलिस उसको ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अब जमशेदपुर आयेगी और उससे कई लंबित मामलों में पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें : वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति