नशे के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई! गांजा के साथ एक को किया गिरफ्तार, एक फरार

162

जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ कार्रवाई के मूड में है, यही वजह है कि पुलिस की ओर शहर में छापेमारी कर नशे के खेपों को जब्त किया जा रहा है.इसी क्रम में बिरसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोन नंबर 8 मोची बस्ती में एसडीएम पारुल सिंह की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जहां देव कुमार गुप्ता के घर पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है, वहीं 44 हजार रुपये भी जब्त किए गए है.

मामले में एक गिरफ्तार एक फरार

एसडीएम पारुल सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में गांजा बेचा जा रहा है. इसके बाद पहले उन्होंने इसकी जांच की और फिर बिरसानगर पुलिस की सहायता से छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान देव कुमार गप्ता को गिरफ्तार किया गया है, जबकि देव का बेटा मनीष फरार हो गया.

पुलिस ने लगभग 11 किलों गांजा छापेमारी में जब्त किया है

एसडीएम पारुल सिंह जैसे ही छापेमारी करने के लिए देव के घर में घुसी वैसे ही पहले तो देव की पत्नी ने गांजा से भरा झोला छूपाने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान देव की पत्नी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान बैग से लगभग 11 किलो गांजा बरामद किया गया. छापेमारी की वीडियोग्राफी करने के बाद पुलिस देव कुमार को अपने साथ ले गई. पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय की रंगदार बहू! ससुरालवालों ने बहू को GNM बनाने के लिए बेची जमीन, लेकिन पढ़ाई पूरी करते ही बहू ने पति संग रहने से किया इंकार, पढ़ें फिर क्या हुआ