जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने खेत में धान की बुवाई की

252

जामताड़ा : हमेशा विवादों में रहने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी आजकल अपने कृषि कार्य में व्यस्त हैं। श्री अंसारी को सभी धर्म प्यारा है। वह कभी भगवान जगन्नाथ का रथ खींचते नजर आते हैं। तो कभी भोले शंकर की पूजा आराधना करते नजर आते हैं। श्री अंसारी दुर्गा पूजा और काली पूजा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं । पिता फुरखान अंसारी से सीख लेकर राजनीति में आए इरफान अंसारी का दिल खेती में भी खूब लगता है। तभी तो जनसेवा के बाद खेत में उतरकर धान बोते नजर आ रहे हैं। श्री अंसारी कहते हैं की खेती करना हमारी परंपरा और संस्कृति है। मेरा खेती करने का उद्देश्य समाज के लोगों को इस और प्रेरित करना, क्योंकि भारतीय और झारखंड की पहचान खेत से ही है। देश के 70% आबादी गांव में निवास करती है जो खेती पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा की कृषक परिवार से होने के कारण हर वर्ष खेती करता हूं। जामताड़ा में अच्छी बारिश नहीं होने के कारण इस वर्ष बुवाई काफी देर से शुरू हुई है। आगे उन्होंने कहा की इसी क्रम में हमारी बहनों के साथ खेत में धान की बुवाई करने में काफी सुखद अनुभूति हुई। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की अच्छी बारिश हो जिससे पूरे जामताड़ा के खेत में अच्छी फसल लहलहाएं और हमारे सभी किसान भाई-बहन खुशहाल रहें।

 

ये भी पढ़ें : हेमा मालिनी ने देखी Gadar-2, सनी देओल का किया गुणगान