जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस ने सियाटांड़ और बरमुंडी में छापेमारी कर कुख्यात प्रदुम मंडल और भीम मंडल समेत 11 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रदुम और भीम के घर देख दंग रह गई. प्रदुम के घर के गेट पर सेंसर लगा है. यही नहीं घर के अन्य सामान भी अत्याधुनिक हैं. प्रदुम ने साइबर अपराध से 10 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति अर्जित की है. यह जानकारी देते हुए जामताड़ा एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि प्रदुम मंडल और भीम मंडल पहले भी जेल जा चुके हैं. प्रदुम पानी की तरह पैसा बहाने का शौकीन है. हाल ही में उसने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में लाखों रुपए सिर्फ खर्च किए थे. छापेमारी के दौरान प्रदुम की एक कार भी जब्त की गई है. प्रदुम और भीम मंडल के घर को देखकर पुलिस हैरान रह गई. घर की साज-सज्जा पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं. दोनों के घर में कीमती मार्बल, ब्रांडेड फर्नीचर, कई एसी, महंगे पलंग और दीवान, वजन के अनुसार स्वत आकार बदल लेने वाले सोफा जैसी कई की आत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. एसपी ने बताया ये लोगों को तत्काल बिजली बिल नहीं जमा करने पर कनेक्शन काटने का मैसेज भेजते थे. इसके बाद क्विक सपोर्ट, एनीडेस्क एप डाउलोड करवाकर खाते से रुपए उड़ा लेते थे. इसके अलावा कई तरह के लिंक भेजकर भी पैसे निकालते थे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में यमुना का Water Level घटा, लेकिन खतरा अब भी बरकरार