जामताड़ा : जामताड़ा जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. पिछले 15 दिनों से गर्मी का सितम और बढ़ गया था, इसी बीच मंगलवार को दोपहर में आसमान में काले बादल छाए, तेज हवाएं चलने लगी और झमाझम बारिश शुरू हो गई. थोड़ी ही बारिश के बाद जामताड़ा का मौसम सुहाना हो गया. महज आधे से 1 घंटे में जामताड़ा के आसपास का तापमान 10 डिग्री से भी ज्यादा नीचे लुढ़क गया. बारिश से पहले काफी देर तक तेज हवा चली, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दिया. शहर बाजार के लोग अपने प्रतिष्ठानों में अपने सामान की सुरक्षा में व्यस्त दिखाई दिए. ठंडी हवा के झोंके लगने से आसपास के क्षेत्र में बारिश होने का एहसास हुआ. करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा के झोंकों ने सड़क के कचरों को दुकान और मकान के अंदर पहुंचा दिया. हवा में 35% नमी बरकरार है और बारिश की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें : रांची सिविल कोर्ट में हाजिर नहीं हुए राहुल गांधी, 6 जुलाई को अगली सुनवाई