JCI राँची ने विद्यार्थियों के बीच नेशनल लेवल टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन कराया

121

रांची : जूनियर चैंबर इंटरनेशनल राँची की ओर से नेशनल लेवल टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन कराया गया। यह परीक्षा पिछले 10 वर्षों से कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए कराया जाता रहा है, जिसमें छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है एवं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को जेसीआई राँची की ओर से “सर्टिफिकेट ऑफ़ अप्रिशिएसन” से नवाजा गया जिससे उनका मनोबल बढ़ा। जेसीआई राँची ने इस वर्ष यह परीक्षा शारदा ग्लोबल स्कूल बुकरू एवं अनअकैडमी कोचिंग संस्थान में कराया। इस कार्यक्रम के संयोजक आदित्य जालान थे एवं इस परीक्षा को सुचारू रूप से कराने में जेसीआई राँची के अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया, सचिव तरुण अग्रवाल, देवेश जैन, अनीश जैन, रजत साबू ने सहयोग किया एवं यह जानकारी जेसीआई राँची के प्रवक्ता प्रवीण अग्रवाल ने दी।

 

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस अध्यक्ष ने अमित शाह को इस तरह रोका, कहा -विरोध में बैठे आधे कोंग्रेसी है