2024 के चुनाव की तैयारी में जुटा जदयू, जिलों का दौरा करेंगे जदयू नेता

169

रांची : जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं.आगामी चुनाव को लेकर संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रदेश प्रभारी का लगातार झारखंड का दौरा चल रहा है. इसी के तहत अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश जनता दल यूनाइटेड प्रभारी बैठक भी किए. उसके बाद एक प्रेस वार्ता राजधानी रांची के राजकीय अतिथि शाला में किया.जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रभारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर चरणबद्ध कार्यक्रम करने जा रही है. जिसमें 20 मई से 30 मई तक झारखंड के 24 जिलों का दौरा किया जाना है. साथ ही प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन भी किया जाएगा. प्रदेश के प्रभारी सहित तमाम पदाधिकारी जनता दल यूनाइटेड को फिर से एक बार झारखंड में धारदार और सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेगा मौजूदा केंद्र सरकार से मजबूती के साथ विपक्षी एकता में सामना कर सके. वही विपक्षी एकता को मजबूत रखने के लिए केंद्र से राज्य स्तरीय सीट के बंटवारे को लेकर संयम से काम लेने की आवश्यकता है ताकि इसका दूरगामी परिणाम निकल सके.

 

ये भी पढ़ें : ‘Bengal : मोचा’ से मुकाबले के लिए तैयार बंगाल : ममता