पटना : लोकसभा चुनाव परिणाम के बीच दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है। कई नेताओं की आपस में बातचीत की खबरें सामने आने लगी हैं। इंडिया गठबंधन में हलचल के साथ एनडीए में हलचल तेज हो गई है। अमित शाह ने बिहार में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को फोन कर बधाई दी है। नेताओं के फोन करने का सिलसिला जारी है। उधर, रिजल्ट 400 पार के करीब नहीं पहुंचने को लेकर एनडीए नेता भी अपनी सियासी सेटिंग तय कर रहे हैं। उधर, बिहार में अच्छा परफॉर्म करने वाले चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा है कि एक बार फिर मोदी सरकार। मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनेगी। बिहार में एलजेपी रामविलास ने अच्छा किया है। उधर, विपक्षी इंडिया ब्लॉक की ओर से नीतीश कुमार को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी की जा रही है। उसके बाद जेडीयू ने उस पर सफाई दी है। केसी त्यागी ने मीडिया से बातचीत में साफ किया है कि नीतीश कुमार कहीं नहीं जा रहे हैं। नीतीश कुमार एनडीए में थे और एनडीए में रहेंगे। केसी त्यागी ने उन संभावना को खारिज किया है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के संपर्क में हैं। उन्हें केंद्र में बड़ा पद ऑफर किया जा सकता है। इन सारे बयानों के जवाब में केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे।
ये भी पढ़ें : कंगना रनौत की मंडी से पहली जीत, बोलीं- ये सनातन की जीत है
केसी त्यागी ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि उनकी (नीतीश कुमार) स्वास्थ्य को लेकर भी अतीत में कुछ टिप्पणियां की गई थी जो गलत थी। कल ही वो पीएम से मिलकर गए थे। उन्होंने चुनाव के दौरान ही साफ कर दिया था कि हम अब कहीं नहीं जाने वाले हैं। हम किसी भी ऐसी संभावनाओं को खारिज करते हैं कि एनडीए का साथ छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही वो शख्स थे जो एनडीए के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे। हमारा प्रदर्शन बहुत संतोषजनक रहा है और एनडीए से बाहर जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। एनडीए में शामिल भाजपा, जदयू से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ी थी। लेकिन, जदयू अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बिहार की 40 लोकसभा सीट में एनडीए की ओर से भाजपा ने 17, जदयू ने 16, लोजपा (रामविलास) ने 5 तथा जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी उतारे थे। चुनाव आयोग के मुताबिक, रुझान में एनडीए 33 सीटों पर आगे है, इसमें भाजपा के प्रत्याशी 13 सीटों पर आगे हैं। जबकि, जदयू 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस चुनाव में जीतन राम मांझी खुद गया से चुनावी मैदान में उतरे थे। उन्होंने करीब 89,000 से अधिक मतों से बढ़त बना ली है। काराकाट से चुनावी मैदान में उतरे उपेंद्र कुशवाहा 45,000 से अधिक मतों से पीछे चल रहे हैं। माना जा रहा है कि काराकाट लोकसभा सीट पर भाजपा के बागी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा का खेल बिगाड़ दिया है। उधर, त्रिकोणीय मुकाबले में काराकाट से भाकपा माले के राजाराम सिंह 45,968 वोटों से आगे हैं। उपेंद्र कुशवाहा 1,05,202 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, पवन सिंह 97,158 वोट लाकर तीसरे नंबर पर हैं। जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा कहते हैं कि हम एनडीए के साथ थे, हैं और रहेंगे। उन्होंने जदयू के बड़े भाई बनने के सवाल पर कहा कि हम सभी मिलकर चुनाव लड़े हैं और देश में हमारी सरकार बन रही है। नीतीश कुमार को लेकर कई प्रश्न उठाए गए थे। लेकिन, स्थिति सबके सामने है। जिनको जो कहना है, कहते रहें। अभी पूरा परिणाम तो आने दीजिए।