पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के समर्थन में जदयू का प्रदर्शन

148

रांची : जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के समर्थन और पुलवामा में सैनिकों की शहादत पर केंद्र की सत्ता में आने वाली सरकार के खिलाफ राजधानी में जनता दल यू ने रांची विश्वविद्यालय से अल्बर्ट एक्का चौक तक मार्च निकाला और प्रदर्शन किया. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

 

ये भी पढ़ें : बन्ना गुप्ता प्रकरण पर बाबूलाल मरांडी ने तोड़ी चुप्पी, कहा एसआईटी से जांच हो

हाथों में तख्ती और बैनर लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करते हैं, लेकिन पुलवामा वाली घटना पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. वहीं जदयू नेता ने कहा कि पुलवामा में हुए शहीद जवानों की सुरक्षा में चूक की जो बातें राज्यपाल सत्यपाल मलिक के द्वारा कही गई है उस विषय में मौजूदा केंद्र सरकार चुप्पी क्यों साधे हुई है? केंद्र सरकार को अविलंब इस बात की जनता को जवाब देनी चाहिए. वहीं जदयू प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि 2019 में मोदी सरकार सैनिकों के लाश की राजनीति कर के केंद्र की सत्ता में आई है, इसका खुलासा पूर्व राज्यपाल सतपाल मल्लिक ने किया है, उसी का जवाब देश की जनता और जनता दल यू चाहती है, इसके लिए जदयू सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी.