JDU का तेजस्वी पर तंज, कहा – ‘ट्विटर बबुआ इन दिनों गुमशुदा है’

178

हाजीपुर : बिहार में राजनीतिक पार्टियों में तर्क वितर्क जारी है. राज्य में बिगड़े कानून हालात ने विपक्ष को हमला करने का बड़ा मौक़ा दिया है. मोतिहारी छपरा से लेकर राजधानी पटना में हो रहे वारदातों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार क्राइम बुलेटिन जारी कर सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, इस बीच पिछले दिनों मुकेश सहनी के पिता की ह्त्या के खुलासे ने सरकार को पलटवार करने का मौक़ा दे दिया है. इस ह्त्या के खुलासे और हत्यारे के पकड़े जाने की खबर के बाद JDU प्रवक्ता ने क्राइम बुलेटिन जारी करने वाले तेजस्वी यादव को खूब खरी-खोटी सुनाई है.

 

JDU प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव को कालिया तक कह दिया

बता दें कि, हाजीपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को ट्विटर बबुआ और कालिया तक कह दिया है. दरअसल JDU प्रवक्ता नीरज कुमार से कानून व्यवस्था के बिहार में बिगड़े हालात और तेजस्वी यादव द्वारा जारी किये जाने वाले क्राइम बुलेटिन को लेकर सवाल हुआ था. सवाल पर नीरज कुमार बिफर गए और बताने लगे कि तेजस्वी यादव सिर्फ ‘ट्विटर बबुआ है और इन दिनों गुमशुदा है’ बस टाइम पास करने के लिए ट्विटर पर इस तरह के सवाल उठाते रहते हैं.

तेजस्वी यादव की गुमशुदगी का उठाया सवाल

वहीं, तेजस्वी यादव की गुमशुदगी का सवाल उठाते हुए नीरज कुमार ने तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव को सलाह भी दे दी कि, अगर वे अपने बेटे तेजस्वी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराना चाहे तो सरकार तेजस्वी की खोज खबर लेने में मदद कर सकती है. लगातार हमले और क्राइम बुलेटिन जारी किये जाने से नाराज नीरज कुमार ने तेजस्वी को गब्बर सिंह वाले अंदाज में कालिया बता दिया और 2025 के विधानसभा की चुनौती देते दिखे. साफ़ है कि बिहार में इन दिनों कानून व्यवस्था के बिगड़े हालात ने राजनिति में भी गर्मी ला दी है और सियासी हमलों में तल्खी को भी बढ़ा दिया है.

 

ये भी पढ़ें : नशे के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई! गांजा के साथ एक को किया गिरफ्तार, एक फरार