सामने आया जीवनकृष्ण का मोबाइल चैट, कई लोगों से लिये थे पैसे

नियुक्ति भष्टाचार मामला : सीबीआई ने किया खुलासा

102

 

कोलकाता: नियुक्ति भ्रष्टाचार के आरोपी तृणमूल विधायक जीवनकृष्ण साहा के मोबाइल से सभी डेटा को रिकवर कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जीवन के फोन से सीबीआई को कई तथ्य हाथ लगे हैं। गौरतलब है कि बड़ंचा के विधायक पैसे लेकर नौकरी देने के आरोप में जेल में बंद हैं। सीबीआई ने बताया कि नौकरी अभ्यर्थियों से उनके सारे चैट सामने आ गये हैं। चैट में साफ देखा जा रहा है कि नौकरी उम्मीदवार विधायक से बार-बार अपने पैसे वापस मांग रहा है जिसमें वह टालने की कोशिश कर रहे हैं।

चैट में उम्मीदवार ने कहा कि आपने कहा था कि आप पूजा में सारे पैसे लौटा देंगे। इसपर विधायक ने कहा कि पूजा में नहीं बल्कि द्वादशी-त्रयोदशी के बीच दूंगा। आप अकाउंट नंबर दीजिए, मैं ट्रांसफर कर दूंगा। आपको आपका पैसा मिल जायेगा। विधायक ने आगे कहा कि मुझे तुम्हारे लिए कर्ज लेना पड़ा। अभी 6 लाख दूंगा, बाकी बाद में दूंगा। एक व्यक्ति को 17 लाख देने हैं। आसनसोल, सिउड़ी में सभी को 17, 18 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें समय लगेगा लेकिन मैं दे दूंगा। यदि आप बहुत जल्दी हैं तो मैं नहीं दूंगा, आप जो कर सकते हैं वह करें। वहीं जब उम्मीदवार ने पैसे लौटाने के लिये निवेदन किया तो विधायक ने कहा कि वह धैर्य रखे। इस बारे में बार-बार फोन न करे। नहीं तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, विधायक ने कई लोगों से पैसे लिये हैं। चैट में सामने आया है कि उसने किसी से 17 तो किसी से 18 लाख रुपये लिये हैं। इतना ही नहीं, इस बातचीत से साफ है कि अगर उम्मीदवार पैसे वापस मांगता चाहता था तो विधायक उसे धमकाने या दबाव बनाने से नहीं हिचकिचाते थे।