वीडियो निगरानी में होगा झालदा नगरपालिका चेयरमैन का चुनाव

आदेश हाईकोर्ट का, मतदान 16 जनवरी को

89

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले की झालदा नगरपालिका के चेयरमैन का चुनाव 16 जनवरी (सोमवार) को होगा। उस दिन सुबह 11 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने झालदा नगरपालिका के मामले पर सुनवाई करने बाद यह निर्देश दिया है।

हाईकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिंह के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया पुरुलिया के जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन की निगरानी में पूरी की जाएगी। पूरी चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।

हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि 16 जनवरी को जिलाधिकारी की मौजूदगी में झालदा नगरपालिका के चेयरमैन का चुनाव होगा।

चुनाव में सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल होना चाहिए। पुलिस को यह सुनिश्चित करना होगा कि पार्षदों के चुनाव में भाग लेने में कोई दिक्कत नहीं हो।

इसे भी पढ़ेंः ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम में अब टीएमसी सांसद शताब्दी का घेराव

उल्लेखनीय है कि झालदा नगरपालिका चुनाव के नतीजे आने के बाद देखा गया कि त्रिशंकु की स्थिति बन गयी है। बाद में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने स्वतंत्र दलों के समर्थन से बोर्ड का गठन किया था। लेकिन नवंबर 2022 में झालदा में एक निर्दलीय, जो टीएमसी में शामिल हो गये थे, ने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की। फिर संख्या में कमी आयी।

उसके बाद कांग्रेस ने बोर्ड बनाने का दावा किया लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व में बोर्ड नहीं बना और राज्य सरकार ने प्रशासक नियुक्त करने का ऐलान किया।

लेकिन बाद में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल को समस्या के बारे में लिखा था। इसके बाद हाईकोर्ट ने झालदा नगरपालिका पर स्टे ऑर्डर जारी कर दिया।

अदालत ने पुरुलिया के जिलाधिकारी नगरपालिका का प्रभार संभालने का आदेश दिया था। अब हाईकोर्ट के निर्देश पर 16 जनवरी को जिलाधिकारी की मौजूदगी में झालदा नगरपालिका के चेयरमैन का चुनाव होगा।