तीन साल से पदस्थापित 2703 सब इंस्पेक्टरों का तबादला

138

रांची :  झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय तक पदस्थापित 2703 सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है। इस संबंध में गुरुवार देर रात पुलिस मुख्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जारी अधिसूचना में कहा गया हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह तबादला किया गया है। साथ ही जिले के एसएसपी, एसपी को निर्देश दिया गया है, जिन सब इंस्पेक्टरों का उनके जिलों से तबादला हुआ हैं, उन्हें विरमित कर पुलिस मुख्यालय को 10 फरवरी तक अनुपालन प्रतिवेदन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

 

ये भी पढ़ें : रद्द किये गए दो ट्रेनों का होगा सामान्य परिचालन