Jharkhand ATS Action: 50 लाख कैश के साथ अमन श्रीवास्तव गिरोह के 2 अपराधियों को पकड़ा

197

रांची : झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 50 लाख रुपए भी बरामद किया है. इन दोनों अपराधियों से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि ये दोनों अपराधी रांची जेल में बंद अमन श्रीवास्तव के गिरोह से संबंध रखता है. मिली जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम ने रांची पुलिस के सहयोग से कांके में दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से रंगदारी से वसूले गये 50 लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं. पुलिस के लिए चुनौती बन गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को झारखंड एटीएस ने 16 मई को गिरफ्तार किया था. एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमन श्रीवास्तव को मुंबई से गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने होटवार जेल भेज दिया था. अमन श्रीवास्तव पर आरोप है कि वो अपने गिरोह के द्वारा व्यवसायियों से रंगदारी वसूली करता है, वहीं रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देती है. अमन श्रीवास्तव के खिलाफ रांची सहित रामगढ़, लोहरदगा, हजारीबाग और लातेहार जिले के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं.

 

ये भी पढ़ें :  झारखंड में मगरमच्छ की संख्या बढ़ी, Zoo में आये 5 नये मेहमान