10 अप्रैल को छात्र संगठनों का झारखंड बंद

आर्थिक नाकेबंदी के लिए प्रमुख सड़क को करेंगे जाम

144

रांची : झारखंड स्टेट यूनियन समेत राज्य के एक दर्जन छात्र सांगठनों ने आगामी 10 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया है, इस दिन पूरे राज्य में आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी, वहीं सभी राष्ट्रीय और प्रमुख स्टेट हाईवे को भी बंद कर दिया जाएगा, संथाल परगना में बंद के सफलता से उत्साहित छात्र सांगठनों ने 60-40 नियोजन नीति को लेकर राजधानी रांची मोराबादी ऑक्सीजन पार्क में लगातार आंदोलन छात्र की एक बैठक की और इस बैठक में सर्वसम्मति से छात्रों ने निर्णय लिया कि आगामी 8 तारीख को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा और 10 अप्रैल को इसे लेकर झारखंड बंद का आह्वान किया.

 

विधानसभा घेराव और संथाल बंद ट्रेलर

झारखंड बंद और आर्थिक नाकेबंदी की पूर्व संध्या 9 अप्रैल को झारखंड के सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया जाएगा.  छात्र नेता शफी इमाम ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार कि नीतियों से राज्य के सभी छात्र काफ़ी परेशान हैं, उनकी उम्र निकली जा रही है, और सरकार जो नीति बना रही है, वह छात्रों के हित में नहीं है, इसलिए हमें सड़कों पर उत्तर कर विरोध करना पड़ रहा है, विधानसभा घेराव और संथाल बंद तो एक ट्रेलर था, पूरी फ़िल्म अब दिखेगी, छात्र नेता ने राज्य के सभी छात्रों से इस बंदी में पूरे जोश के साथ शामिल होने कि अपील कि साथ ही इसमें अपने अभिभावकों को भी शामिल करने का आग्रह किया.

 

 

ये भी पढ़ें: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान के बाद राजनीति गर्म