60/40 को लेकर झारखंड बंद, सड़कों पर उतरे छात्र

167

रांची : नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से बुलाये गये आज और कल के दो दिवसीय झारखंड बंद को सफल बनाने को लेकर बंद समर्थक छात्र नेता सड़क पर उतर आए हैं। छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो अपने कुछ समर्थकों के साथ खादगढ़ा स्थित बस स्टैंड पहुंचे और बस संचालकों व वाहन चालकों से झारखंड बंद होने की बात कहकर बस नहीं चलाने और बंद को समर्थन देने की मांग की। इस दौरान बंद के समर्थन में जमकर नारे भी लगाए। इससे पहले बंद समर्थकों ने राजधानी की सड़कों पर बंद के समर्थन में नारेबाजी की. छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि झारखंड को बने 23 साल हो गए लेकिन आज तक सरकार यहां के युवाओं के लिए एक नियोजन नीति भी नहीं बना सकी। कथित तौर पर प्रस्तावित 60:40 के अनुपात में नियोजन नीति लाने की तैयारी में राज्य सरकार है,जिसका यहां के छात्र समुदाय विरोध करते हैं और इसे लेकर ही झारखंड बंद बुलाया गया है।

 

ये भी पढ़ें :  बिरसा मुंडा की जीवनी प्रेरणास्पद : कांग्रेस

 

झारखंड बंद के दौरान बंद समर्थको से निपटने के लिए रांची पुलिस अलर्ट नजर आ रही है। कई मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है। इन पुलिस जवानों को अधिकारी बंद समर्थकों से निपटने के लिए तरह तरह के निर्देश दे रहे हैं। बंद के दौरान होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कोतवाली डीएसपी ने तैनात जवानों को ब्रीफिंग दी है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी नजर आ रही है। हालांकि बंद को लेकर कई मुख्य सड़कों को बंद समर्थकों ने बाधित करने का प्रयास किया ताकि बंद को सफल बनाया जा सके। रांची के मिलन चौक में बंद समर्थकों ने सड़क को बांस बल्ली से बाधित किया है जिससे यातायात काफी प्रभावित हुआ है। बड़े वाहनों के साथ साथ छोटे गाड़ियों के परिचालन पर भीनासर नजर आ रहा है।