Jharkhand : अप्रैल महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 11 दिन की अवधि के दौरान बैंक बंद रहेंगे।

359

शिखा झा

रांची : पूरे अप्रैल महीने में अलग-अलग 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। रविवार और शनिवार को छोड़कर, इसमें सभी सार्वजनिक अवकाश शामिल हैं। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 11 दिन की अवधि के दौरान बैंक बंद रहेंगे। जनता को उन तारीखों के बारे में पता होना चाहिए कि बैंक बंद रहेंगे ताकि वे अपने महत्वपूर्ण काम समय पर पूरा कर सकें। इसमें वीकेंड और हॉलिडे दोनों शामिल हैं। कैलेंडर के अनुसार एक बैंक खाता सालाना 1 अप्रैल को बंद होता है। महावीर जयंती के कारण 4 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश है। 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन छुट्टी है। चूंकि 8 अप्रैल को माह का दूसरा शनिवार पड़ता है, इसलिए इस दिन अवकाश रहेगा। भीमराव अंबेडकर की जयंती के कारण 14 अप्रैल को अवकाश रहेगा। महीने का चौथा शनिवार होने के कारण 22 अप्रैल को बैंक अवकाश रहेगा। जबकि दूसरे, नौवें, सोलहवें, तेईसवें और इकतीसवें साप्ताहिक अवकाश हैं क्योंकि ये रविवार को पड़ते हैं।

 

ये भी पढ़ें :  रांची नगर निगम आज पेश करेगा वार्षिक बजट