झारखंड बोर्ड ने जारी किया 9वीं, 11वीं रिजल्ट

79

झारखंड : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने लंबे इंतजार के बाद 9वीं, 11वीं रिजल्ट जारी कर दिए हैं. झारखंड बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स वेबसाइट पर लॉगिन करके अपने रोल नंबर व रोल कोड जैसी डिटेल्स के जरिए परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. झारखंड बोर्ड कक्षा 9वीं का पास प्रतिशत 98.39 फीसदी और कक्षा 11वीं का 98.48% रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत में इजाफा हुआ है. इस साल झारखंड बोर्ड 11वीं परीक्षा के लिए कुल 1,86,505 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 1,83,001 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. बता दें कि कुल 1,799,20 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. जैक बोर्ड 11वीं कक्षा में कोडरमा जिला टॉप पर है. यहां का कुल कुल पास प्रतिशत 99.64% है.

JAC 9th Result 2024: झारखंड बोर्ड 9वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

1- झारखंड बोर्ड 9वीं रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या जैक रिजल्ट पोर्टल jacresults.com पर जाएं.

2- वेबसाइट के होमपेज पर Class IX Examination Result – 2024 लिंक पर क्लिक करें.

3- रोल नंबर व रोल कोड एंटर करें. इतना करते ही बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.

JAC 11th Result 2024: झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?
1- झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या जैक रिजल्ट पोर्टल jacresults.com पर जाएं.

2- वेबसाइट के होमपेज पर Class XI Examination Result – 2024 लिंक पर क्लिक करें.

3- अपना रोल नंबर व रोल कोड एंटर करें. डिटेल्स सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसे चेक करके डाउनलोड कर लें. फिर प्रिंटआउट निकाल लें.

JAC 9th, 11th Result 2024: झारखंड जैक बोर्ड 9वीं और जैक बोर्ड 11वीं रिजल्ट की मार्कशीट में क्या डिटेल्स मिलेंगी?

जैक बोर्ड 9वीं और जैक बोर्ड 11वीं रिजल्ट की मार्कशीट में निम्न डिटेल्स चेक कर सकते हैं-

1- स्टूडेंट की क्लास

2- रोल नंबर

3- रोल कोड

4- स्टूडेंट का नाम

5- पिता का नाम

6- मां का नाम

7- स्कूल के नाम

8- विषयवार मार्क्स व ग्रेड

9- कुल मार्क्स व ग्रेड

10- फाइनल रिजल्ट

JAC 9th, 11th Result 2024: झारखंड 9वीं, 11वीं में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
झारखंड बोर्ड ने 9वीं, 11वीं में पास होने के लिए मिनिमम मार्क्स तय किए हैं. सभी स्टूडेंट्स को हर विषय में और कुल 33 अंक हासिल करने होंगे. स्टूडेंट्स को उनकी मार्कशीट स्कूल से मिलेगी.