झारखंड कैबिनेट की बैठक 15 दिसंबर को

104

रांची : मंत्रिपरिषद की बैठक 15 दिसंबर को बुलाई गई है। बैठक झारखंड विधानसभा सत्र के तुरंत बाद शाम चार बजे आहूत होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में कई विधेयकों को स्वीकृति दी जाएगी। इन्हें विधानसभा पटल पर रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें : शुभेंदु ने पुलिस को फिर दी खुली चुनौती, कहा-सरकार में आएंगे तो दिखा देंगे

बैठक में द्वितीय अनुपूरक बजट के अलावा झारखंड में 1932 आधारित खतियान को फिर से लागू करने की स्वीकृति दी जाएगी और उसे भी विधानसभा से पारित करने के लिए सदन में रखा जाएगा। झारखंड के राज्यपाल ने भी इसे अपने सुझाव के साथ विधानसभा को लौटा दिया है। सरकार इस पर विचार करते हुए फिर से खतियान आधारित नियोजन नीति को परिभाषित करने पर विचार कर रही है। विधानसभा से पारित होने के बाद फिर राज्यपाल की स्वीकृति ली जाएगी। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण निर्णय बैठक में लिए जाएंगे।