झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ईडी में ठनी, सोरेन ने लिखा ईडी को कड़ा पत्र

83

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ईडी में ठन गई है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को ललकारते हुए कहा है कि वह समन वापस ले या कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हो जाए. इस मुद्दे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा मुख्यमंत्री श्री सोरेन के साथ है. तभी तो बीते दिनों पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस करके ईडी को सीमा में रहने की बात कही थी. मालूम हो कि अपने कई पेज के पत्र में मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने ईडी को कहा है कि आप अपना समन वापस ले ले राजनीति से प्रेरित होकर सरकारी मिशिनरी का काम करना अच्छा नहीं होता। ईडी के निदेशक द्वारा भेजे पत्र को ही मुख्यमंत्री हेमंत ने गलत ठहरा दिया है. अपने भेजे पत्र में मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा है की सीबीआई, लोकपाल और ईडी को अपनी और अपने परिवार से जुड़े तमाम संपत्ति का ब्यौरा, दस्तावेज सहित दिया जा चुका है. ईडी चाहे तो उन एजेंसियों से दस्तावेज मंगा ले. पत्र में मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने यह भी कहा है की उनके स्वामित्व व कब्जे वाली संपतियों और इसके स्रोतों के बारे में बयान दर्ज करने के लिए ईडी ने उन्हें समन किया था। ईडी व उसके राजनीतिक आका जानते हैं कि मुख्यमंत्री होने के नाते वह 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले तैयारी एक हफ्ते पहले से शुरू हो जाती है कई बैठकें होती है। 14 अगस्त इसके लिए महत्वपूर्ण दिन है इस दिन जानबूझकर बुलाया गया. यह मुख्यमंत्री, सरकार व झारखंड के लोगों की प्रतिष्ठा धूमिल करने की साजिश का हिस्सा है।

 

ये भी पढ़ें : होनहारों को सम्मानित किया रांची ABKM ने